जनपद पर दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने रोहिन नदी बांध का किया निरीक्षण,24लाख पौधरोपण लक्ष्य के अभियान का किया शुभारम्भ
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र शुक्रवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए चेहरी स्थित रोहिन नदी पर बने बांध का निरीक्षण किया। जिसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पौधरोपण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ से बचाव के लिए कराए गए कार्यों एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए जिले में जितने भी बाँध बनाये गए हैं। उनकी समीक्षा की गई है ताकि बाढ़ से बचाव किया जा सके और कोई भी क्षति ना हो। कल पूरे प्रदेश में 35 करोड का लक्ष्य रखकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें महराजगंज जनपद में 24 लाख से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम है। जिले में 50 करोड़ की लागत से अधिक की विकास कार्यों की योजनाएं हैं उनकी कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची